Read Time:1 Minute, 9 Second
हमीरपुर 26 नवंबर। आयुष विभाग ने योग सर्वोदय कार्यक्रम के तहत एक विशेष पहल करते हुए एक दिसंबर से प्रतिदिन सुबह 7 से 8 बजे तक जिला आयुर्वेदिक अस्पताल के योगा हॉल में निशुल्क योगाभ्यास सत्र आयोजित करने का निर्णय लिया है।
जिला आयुष अधिकारी डॉ. बृजनंदन शर्मा ने बताया कि यह एक खुला एवं निशुल्क योगाभ्यास सत्र होगा। इसमें कोई भी आम नागरिक भाग ले सकता है। उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह निशुल्क होगा और इसमें आयुष विभाग के योग विशेषज्ञ ध्यान, आसन और प्राणायाम इत्यादि योग क्रियाओं का अभ्यास करवाएंगे।
जिला आयुष अधिकारी ने आम लोगों से प्रतिदिन इस योगाभ्यास सत्र का लाभ उठाने की अपील की है।