Read Time:1 Minute, 20 Second
26 नवंबर, 2024
उपायुक्त किन्नौर डॉ अमित कुमार शर्मा ने आज उपायुक्त कार्यालय सभागार में कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व के तहत आयोजित बैठक की अध्यक्षता की तथा अधिकारियों को निर्धारित लक्ष्यों को तय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा कि किन्नौर जिला में सीएसआर के तहत कंपनियों के अधिकारी सौंपे गए लक्ष्य को तय सीमावधि में पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि जिला के लोगों को धरातल पर इसका लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि सीएसआर में पर्यावरणीय जिम्मेदारी, नैतिक जिम्मेदारी, परोपकारी जिम्मेदारी व वित्तीय जिम्मेदारी शामिल होती है जिसे पूरा करने का दायित्व कंपनियों का होता है।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी कल्पा डॉ मेजर शशांक गुप्ता, सहायक आयुक्त-उपायुक्त ओ.पी यादव सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।