नेहरू युवा केंद्र शिमला , युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा जिला शिमला मे जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन कोटशेरा कॉलेज मे 5 दिसम्बर 2024 को किया जा रहा है। इस कार्यक्रम मे 1. लेखन प्रतियोगिता, 2. चित्रकला प्रतियोगिता, 3. फोटोग्राफी प्रतियोगिता, 4. भाषण प्रतियोगिता, 5. लोक नृत्य प्रतियोगिता (ग्रुप) 6. साइंस मेला (एकल) 7. साइंस मेला (ग्रुप) प्रतियोगिता आयोजित की जाएँगी । जिसमे भाषण प्रतियोगिता उत्सव में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को 5000, 2500 तथा 1500 धनराशि से पुरस्कृत किया जाएगा तथा लोक नृत्य प्रतियोगिता में यह धनराशि 7000, 5000 तथा 3000 निर्धारित की गई है। इसके साथ लेखन प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता तथा फोटोग्राफी प्रतियोगिता में यह पुरस्कार राशि 2500, 1500 तथा 1000 निर्धारित की गई है। वही साइंस मेला प्रदर्शनी में यह राशी प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों एकल के लिए 3000, 2000 तथा 1500 वही साइंस (ग्रुप) के लिए ये राशी 7000, 5000 तथा 3000 निर्धारित की गई है। इस कार्यक्रम में जिला सत्र पर चयनित प्रतिभागी राज्य सत्र तथा जो प्रतिभागी राज्य सत्र पर चयनित होंगे वो राष्ट्रीय सत्र पर भाग लेंगे। इस कार्यक्रम के लिए अपना पूर्व पंजीकरण नेहरू युवा केंद्र शिमला मे 4 दिसम्बर तक करवाना आवश्यक है। इस कार्यक्रम मे केवल वही प्रतिभागी भाग ले सकते हैं जो शिमला जिले के स्थायी निवासी हो। इस कार्यक्रम मे भाग लेने के लिए प्रतिभागी की आयु 30 सितम्बर 2024 को 15 साल से 29 साल होनी चाहिए। युवा उत्सव से संबन्धित अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केंद्र शिमला के जिला कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है या दूरभाष– 8739951862 या ई-मेल के माध्यम से भी nykshimla@gmail.com पर सुबह 10 से साँय 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। प्रतिभागी पंजीकरण फॉर्म नेहरु युवा केंद्र के कार्यालय से तथा मेल के माध्यम से प्राप्त तथा जमा करा सकते है
नेहरु युवा केंद्र द्वारा आयोजित युवा उत्सव में होगी इनामो की वर्षा।
Read Time:3 Minute, 6 Second