0 0 lang="en-US"> उपमुख्यमंत्री ने नवाजे ‘ईट राइट मेला’ की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

उपमुख्यमंत्री ने नवाजे ‘ईट राइट मेला’ की विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 22 Second

ऊना, 1 दिसंबर. उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने रविवार को ऊना में आयोजित ‘ईट राइट मेला’ के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। इस मौके पर उन्होंने बेस्ट शेफ प्रतियोगिता में पहले स्थान पर रहे होटल ग्रैंड गुलमोहर के शेफ चमन को पुरस्कृत किया। मेले में लगाए गए स्टॉल्स को भी रचनात्मकता, प्रस्तुति और गुणवत्ता के आधार पर आंका गया, जिसमें सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के स्टॉल को सर्वश्रेष्ठ स्टॉल का पुरस्कार मिला। वहीं, राधे कृष्ण स्वयं सहायता समूह सलोही, अंब के रागी के लड्डू को शानदार खाद्य उत्पाद का पुरस्कार प्रदान किया गया। इन तीनों श्रेणियों के विजेताओं को उपमुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।
प्रश्नोत्तरी समेत अन्य प्रतियोगिताओं के विजेता
मेले में खेल गतिविधियों के साथ-साथ कई मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला ऊना की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस टीम में स्कूल के नौंवी कक्षा के छात्र मोहित और सार्थक शामिल थे। वहीं, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बहडाला की टीम ने दूसरा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुठार कलां की टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया। बहडाला स्कूल की टीम में ग्यारहवीं कक्षा की विज्ञान संकाय की ज्योति और बारहवीं की कशिश, जबकि कुठार कलां स्कूल की टीम में बारहवीं की कला संकाय की अंजलि और दसवीं की कोमल टीम सदस्य थीं।
स्लो साइकलिंग प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बसाल के दिपांश ने पहला, डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ऊना के अहमद खान ने दूसरा और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला कलां के आदित्य ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पोस्टर मेकिंग और चित्रकला प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ननग्रां की हिमांशी ने पहला, कुठार कलां की सपना ने दूसरा और बसाल के रजत ने तीसरा स्थान हासिल किया।
म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में ऊना की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता इंदुबाला पहले, सुशीला दूसरे और आशा कार्यकर्ता किरन सैणी तीसरे स्थान पर रहीं।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version