Read Time:1 Minute, 51 Second
कुल्लू 02 दिसंबर 2024
सहायक अभियन्ता विद्युत उपमंडल कुल्लू नंबर 2 ने बताया की प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जा रही बिजली सब्सिडी का लाभ उठाने के लिए मोबाईल ऐप के माध्यम से घरेलू उपभोक्ताओं की ई. केबाईसी विभिन्न स्थानों पर की जाएगी l
उन्होंने बताया की विद्युत उपमंडल चान्ससारी के उपभोक्ताओं की ई. केबाईसी पंचायत घर चन्ससारी में, विद्युत उपमंडल बांदल के उपभोक्ताओं की गाँव बांदल और विद्युत उपमंडल छाटनि के उपभोक्ताओं की ई.केबाईसी रोगी मोड़ में 3 और 4 दिसम्बर को और विद्युत उपमंडल नियुली के उपभोक्ताओं की ई.केबाईसी पंचायत घर नियुली में, विद्युत उपमंडल चौकी डोभी के उपभोक्ताओं की पंचायत घर चौकी डोभी में और विद्युत उपमंडल सेयोगी के उपभोक्ताओं की पंचायत घर सेयोगी में 5 और 6 दिसम्बर 2024 को ई. केबाईसी की जाएगी. ईसके साथ ही उन्होंने बताया की विद्युत उपमंडल पीयुड के उपभोक्ताओं की पीयुड विद्युत उपमंडल तलोगी के उपभोक्ताओं की पंचायत घर तलोगी में 7 और 8 दिसम्बर 2024 को ई.केबाईसी की जाएगी
उन्होंने बताया की ई. केबाईसी हेतू उपभोक्ताओं को विद्युत बिल के साथ आधार कार्ड अथवा राशन कार्ड लेकर आना होगा।