0 0 lang="en-US"> टौणीदेवी में मशरूम की ट्रेनिंग करने वाली महिलाओं को वितरित किए प्रमाण पत्र - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

टौणीदेवी में मशरूम की ट्रेनिंग करने वाली महिलाओं को वितरित किए प्रमाण पत्र

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 54 Second

हमीरपुर 02 दिसंबर। विकास खंड कार्यालय टौणीदेवी में पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के सौजन्य से मशरूम की खेती पर आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्र की लगभग 35 महिलाओं ने भाग लिया तथा विशेषज्ञों से मशरूम की खेती के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां एवं प्रेक्टिकल टेªनिंग हासिल की।
शिविर के समापन अवसर पर स्थानीय ग्राम पंचायत बारीं के प्रधान रविंद्र ठाकुर और आरसेटी के फैकल्टी मैंबर विनय चौहान ने प्रतिभागी महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किए।
पंचायत प्रधान रविंद्र ठाकुर ने बताया कि ग्राम पंचायत बारीं में पहली बार इस तरह का प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। उन्होंने कहा कि मशरूम की खेती से महिलाएं घर में ही अच्छी आय अर्जित कर सकती हैं। महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से भी इस तरह की गतिविधियां शुरू कर सकती हैं। रविंद्र ठाकुर ने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम काफी सफल रहा है। इस दौरान महिलाओं को भोरंज के मशरूम फार्म का भ्रमण भी करवाया गया। उन्हांेने बताया कि अब जल्द ही 35 महिलाओं को कटिंग टेलरिंग का प्रशिक्षण भी प्रदान किया जाएगा।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version