चम्बा, 02 दिसंबर
हिमाचल प्रदेश पर्यटन विभाग चंबा के सौजन्य से हिमाचल सलाहकार संगठन (हिमकॉन) शिमला के द्वारा होटल सिटी हार्ट चंबा में एक दिवसीय महिला पर्यटकों की सुरक्षा पर पर्यटक हितधारकों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्रशिक्षण के दौरान 32 प्रशिक्षनार्थियों ने भाग लिया, जिसमें होटल मालिक, टैक्सी चालक तथा पुलिस अधिकारी इत्यादि उपस्थित रहे। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को महिला पर्यटकों की सुरक्षा तथा उनके अधिकारों के बारे में जानकारी उपलब्ध करवाई गई । इस समारोह पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।उनके साथ प्रोफेसर प्रेम गुप्ता, वकील नवनीत पुरी व हिमकॉन के मुख्य प्रबंधक विनीत कुमार सहगल ने महिला पर्यटकों की सुरक्षा के बारे में जानकारी दी । कार्यक्रम में चम्बा होटल एसोसिएशन , टैक्सी यूनियन, आदि हितधारक,हिमकॉन के समन्वयक मनोज कुमार भी उपस्थित रहे।