Read Time:55 Second
क्षेत्र की 3 सड़कों का करेंगे उद्घाटन
लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 04 दिसम्बर, 2024 को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाग़ के बठोरा क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी एक सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि लोक निर्माण मंत्री 04 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे बठोरा में बठोरा से पनकट तक संपर्क सड़क तथा नाबार्ड के तहत निर्मित बाग से कयालु संपर्क सड़क और बरोटा गांव के लिए संपर्क सड़क का उद्घाटन करेंगे। इसके पश्चात, वह बठोरा में जनसभा को संबोधित करेंगे।