Read Time:1 Minute, 53 Second
केंद्रीय पर्यटन मन्त्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने काँगड़ा के लोकसभा सदस्य डॉक्टर राजीव भारद्वाज को संसद में बताया की स्वदेश भारत 2 . 0 चरण की पर्यटन योजनाओं को समय बद्ध तरीके से पूरा करे के लिए अनेक कदम उठाये हैं ताकि इन योजनाओं के कार्यान्वयन में पेश आ रही दिक्कतों और कमियों को पूरा किया जा सके / उन्होंने कहा की इन योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए केन्द्र सरकार कार्यान्वयन एजेंसियों , राज्य और केंद्र शासित सरकारों से नियमित संपर्क में है ताकि इन परियोनाओं के निर्माण कार्यों की प्रगति को नियमित रूप से मॉनिटर किया जा सके /
उन्होंने बताया की स्वदेश दर्शन के दूसरे चरण में डी पी आर की प्री कंस्ट्रक्शन क्लीयरेंस को शामिल किया गया है /
उन्होंने काँगड़ा के लोकसभा सदस्य डॉक्टर राजीव भारद्वाज को संसद में बताया की सी ए जी ने स्वदेश भारत दर्शन योजनाओ की परफॉरमेंस ऑडिट रिपोर्ट सौंपी है जिसके अन्तर्गत योजनाओं के निर्माण , मॉनिटरिंग और इसके प्रभावों को कबर किया गया है / उन्होंने कहा की ऑडिट ने योजनाओं के कार्यान्वन में देरी के लिए कोविड 19 महामारी , मजदूरों का न मिलना , प्रकृतिक आपदाओं , तथा अनेक स्वीकृतियों में देरी को मुख्य बजह बताया है