0 0 lang="en-US"> विद्युत उपभोक्ता 20 दिसम्बर तक करवाएं ई-केवाईसी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

विद्युत उपभोक्ता 20 दिसम्बर तक करवाएं ई-केवाईसी

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 49 Second

मंडी, 03 दिसम्बर। सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल मंडी-3 होशियार सिंह राणा ने आज यहां बताया कि विद्युत उपमंडल के तहत आने वाले सभी घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की आधार ई-केवाईसी करवाने की प्रक्रिया जारी है। उन्होंने उपमंडल के तहत आने वाले भ्यूली, पुरानी मंडी, खलियार, बिजनी, मैगल, टांडू, पाखरी, दं्रग, नगरोटा, रोपडू, नसलोह, स्कोर, बाड़ी गुमाणु, तुंग तथा चौकी भलेड़ इत्यादि क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वह 20 दिसम्बर, 2024 तक अपने विद्युत मीटरों की ई-केवाईसी करवाने में बिजली विभाग के कर्मचारियों का सहयोग करें।
इसके अलावा सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल मंडी-1 नरेश ठाकुर ने भी सूचित किया है कि उपमंडल के अंतर्गत आने वाले होटलों तथा घरेलू उपभोक्ताओं की घर-घर जाकर आधार ई-केवाईसी करवाने का कार्य लगभग पूरा हो चुका है।
उन्होंने बताया कि जिन विद्युत उपभोक्ताओं की अभी तक आधार ई-केवाईसी नहीं हुई है, वे उपभोक्ता अपनी ई-केवाईसी विद्युत उपमंडल-एक के कार्यालय तथा कनिष्ठ अभियंता अनुभागों मंगवाई, सेरी, जेल रोड़, समखेतर में अपनी विद्युत बिल की कापी और आधार कार्ड साथ ले जाकर शीघ्रातिशीघ्र यह कार्य करवा लें।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version