0 0 lang="en-US"> अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

 अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 47 Second

मंडी, 03 दिसम्बर। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन पड्डल मैदान मंडी में किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला कोषाधिकारी मंडी परिक्षित मिन्हास ने की।
अपने संबोधन में उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन हमारे समाज का अभिन्न और महत्वपूर्ण अंग है । उन्होंने बताया कि इस तरह के आयोजन से दिव्यांगजनों को अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का बेहतर मंच उपलब्ध होता है तथा समाज में उनकी भागीदारी सुनिश्चित होती है।
इस अवसर पर दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न खेल तथा सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गई, जिनके विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में दिव्यांगजनों, विशेष योग्यता वाले बच्चों के संस्थान, सुन्दरनगर, हिमालयन दिव्यांग कल्याण संस्था, सहयोग बाल श्रवण विकलांग कल्याण समिति तथा साकार सोसायटी ने भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।
इस अवसर पर तहसील कल्याण अधिकारी धर्मपुर, सरकाघाट, सुन्दरनगर, पधर तथा सदर ने भी अपने विचार रखे तथा विभाग द्वारा  दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version