0 0 lang="en-US"> अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 23 Second
आज अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगता दिवस के अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कुल्लू, सांफिया फाउंडेशन, नवचेतना, और एनएबी संस्था के संयुक्त तत्वावधान में सहकारिता भवन, कुल्लू में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि के रूप में एसी टू डीसी कुल्लू,  शशिपाल नेगी मुख्य अतिथि के रूप मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए ग्रुप सॉन्ग, ग्रुप डांस, कविताएँ, और भाषण जैसी विविध प्रस्तुतियां दीं। इन प्रस्तुतियों ने न केवल सभी को प्रेरित किया, बल्कि दिव्यांगजनों की क्षमताओं और उनके आत्मविश्वास का भी परिचय दिया।
इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी  गिरधारी लाल शर्मा ने उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए दिव्यांगजनों  कि विशिष्ट क्षमताओं को तराशने में मदद करने के  लिए विभाग द्वारा चलाई जा  रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव  वी.के. मोदगिल, सांफिया फाउंडेशन की निदेशक डॉ. श्रुति भारद्वाज, नवचेतना के सचिव शेरू राम, सुरक्षान्दा सीसीआई इंचार्ज नैब संस्था, रोटरी क्लब कुल्लू के अध्यक्ष  अंशुल पराशर, और कार सेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
 कार्यक्रम का उद्देश्य दिव्यांगजनों की क्षमताओं को पहचानना और समाज में उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। सभी उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने आयोजन की सराहना की और दिव्यांगजनों के कल्याण और उत्थान के लिए अपने सहयोग का संकल्प लिया।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version