0 0 lang="en-US"> दिव्यांगों हेतु नेशनल कॅरियर सर्विस सेंटर ऊना में मनाया गया विश्व दिव्यांगता दिवस - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

दिव्यांगों हेतु नेशनल कॅरियर सर्विस सेंटर ऊना में मनाया गया विश्व दिव्यांगता दिवस

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 50 Second

ऊना 3 दिसम्बर: भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय के अधीन दिव्यांगों हेतु नेशनल कॅरियर सर्विस सेंटर ऊना, में विश्व दिव्यांगता दिवस मनाया गया। इसमें दिव्यांगजनों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि कई प्रकार की गतिविधियां आयोजित की गईं। इसमें सभी दिव्यांगजनों को उनकी योग्यता के अनुसार विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागी बनाया गया। इस आयोजन पर समार्टियन डेंटकेयर प्रा. लि. देहरा ने सभी दिव्यांगजनों को अपनी कम्पनी में निर्मित लाइफ केयर उत्पाद उपहार का वितरण व जलपान की व्यवस्था की।
इस मौके पर एस. बी. आई लाइफ इंशोरेंस ऊना के प्रमुख मोनू कुमार शर्मा व आर. सेटी. के निदेशक पारुल विरदी ने दिव्यांगजनों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस दौरान आश्रय स्कूल देहलां से सुरेश ऐरी ने दिव्यांगजनों को विश्व दिव्यांगता दिवस की शुभकामना व सभी संस्थानों को एकजुट होकर दिव्यांगजनों के हित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दिवस पर दिव्यांगजनों को बैशाखी व ट्राईसाईकिल के अलावा रूई ज्योति बनाने की मशीन केंद्र के ड्रेस मेकिंग सेक्शन को प्रदान की। इसमें पहल कैंटीन के सदस्यों को भी सम्मानित किया गया। यहां पर 6 दिव्यांगजन स्व-रोजगार से जुड़कर अपने परिवार को चला रहे है।
केंद्र के सहायक निदेशक रजंन चकांकटी ने इस सभी आतिथियों का अभिवादन किया व आग्रह किया कि दिव्यांगजनों को अपनी कम्पनियों में रोजगार के ज्यादा से ज्यादा मौके दे ताकि दिव्यांगजन आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने 28 दिव्यांगजनों को हाल ही में रोजगार देने के लिए टी. वी. एस. मोटर्स प्रा. कम्पनी नालागढ का धन्यवाद किया।
इस अवसर पर इस केंद्र से  उपेंद्र सिंह, संजीव कुमार, शशी कुमार, नरेश कुमार, कुलदीप सिंह, गौरव कुमार, हरदीप सिंह, राज कुमार व आर. सेटी से आकाश कुमार उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version