0 0 lang="en-US"> 7 दिसम्बर को मनाया जाएगा सशस्त्र सेना झंडा दिवस – लैं कर्नल एसके कालिया - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

7 दिसम्बर को मनाया जाएगा सशस्त्र सेना झंडा दिवस – लैं कर्नल एसके कालिया

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 46 Second

ऊना, 5 दिसम्बर – जिला सैनिक कल्याण अधिकारी लै. कर्नल एसके कालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया जाएगा। सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमें बहादुर शहीद सैनिकों की याद दिलाता है जिन्होंने अनेक युद्धों में देश की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए या अपंग हुए हैं। इन सब परिवारों की और ऐसे अशक्त सैनिकों के पुनर्वास के लिए केंद्रीय व राज्य सैनिक बोर्ड तत्पर कार्यरत हैं ताकि ऐसे परिवार व सैनिक समाज पर बोझ न बनें तथा गर्व से अपना जीवन यापन कर सकें। उन्होंने कहा कि झंडा दिवस जवानों की पावन स्मृतियों को स्मरणीय एवं अमर बनाता है जिनके अदभुत शौर्य एवं पराक्रम व अमिट त्याग और बलिदान के प्रति हमार राज्य एवं राष्ट्र कृतज्ञ है। इन शहीद सैनिकों के परिवारों की देखभाल व अपंग सैनिकों के पुनर्वास का दायित्व हम पर है। उन्होंने बताया कि इस दिन जो धन राशि एकत्रित की जाती है उसे शहीद सैनिकों के परिवारों/आश्रितों पर खर्च किया जाता है। उन्होंने समस्त जिलावासियों से आग्रह किया है कि इस दिवस पर यथायोग योगदान देकर इसके भागीदार बनें।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version