ऊना, 5 दिसम्बर। राष्ट्रीय कानूनी सेवा प्राधिकरण(नालसा) के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ऊना के सेमिनार हॉल में गुरुवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेश कुमार के मार्गदर्शन में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनिता शर्मा और सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश ओपी शर्मा भी मौजूद रहे। प्रशिक्षण सत्र में नरेश कुमार ने बताया कि यह पहल बच्चों के लिए बाल मैत्रीपूर्ण कानूनी सेवाओं के लिए नालसा योजना का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि चाइल्ड फ्रेंडली सेवा योजना के अंतर्गत बच्चों के लिए कानूनी सेवा यूनिट का गठन किया गया है, जिसमें नालसा सचिव, सेवा निर्वित जिला एवं सत्र न्यायाधीश, पैनल अधिवक्ता, पीएलवी को शामिल किया गया है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अनिता शर्मा ने देश के भविष्य के रूप में बच्चों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने यह सुनिश्चित करने पर प्रकाश डाला कि सूचना उन बच्चों तक पहुंचे जो मुख्यधारा के समाज से बाहर हैं। उन्होंने समाज के सभी स्तरों पर इस संदेश को पहुंचाने में पैरा-लीगल स्वयंसेवकों के महत्वपूर्ण योगदान को रेखांकित किया। ऊना के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि यह प्रशिक्षण सत्र 6 दिसम्बर को भी प्रात 9ः30 बजे से शाम 5ः00 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
नालसा के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ
Read Time:2 Minute, 13 Second