Read Time:1 Minute, 12 Second
5 दिसंबर 2024
पशु चिकित्सा अधिकारी पधर दीपक वर्मा ने बताया कि 10 दिसम्बर, 2024 प्रातः 10 बजे से उप मंडलीय पशु चिकित्सालय पधर में पशु बाँझपन निवारण शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि दुधारू गाय,भैंस बच्चा देने के लिए 6 से 9 माह तक तथा बछड़ी तीन से पांच वर्ष तक गर्भवती नहीं होती है, तो उसे बांझ कहा जाता है। ऐसे पशुपालकों को निश्चित रूप से चिकित्सालय की सलाह जरूर लेनी चाहिए। इस शिविर का उद्देश्य यही है कि उन गाय, भैंस, बाछी को दुधारू बनाकर पशुपालनों को लाभ पहुंचाना है।
इस शिविर में चिकित्सा विशेषज्ञों गाइनेकोलॉजिस्ट/मेडिसिन/ सर्जरी के द्वारा पशुओं की जाँच कि जाएगी।
उन्होंने उपमंडल पधर के पशुपालकों से अपील की है कि इस शिविर का लाभ अवश्य प्राप्त करें।