0 0 lang="en-US"> ग्राम सभा की विशेष बैठकों में आंशिक संशोधन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

ग्राम सभा की विशेष बैठकों में आंशिक संशोधन

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 8 Second
उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि जन योजना अभियान-2024 के तहत ग्राम पंचायत विकास योजना 2025-26 के अनुमोदन के लिए ग्राम सभा की विशेष बैठकों में आंशिक संशोधन किया गया है।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि विकास खण्ड धर्मपुर, कण्डाघाट, पट्टा, कुनिहार, सोलन तथा नालागढ़ की ग्राम सभा की बैठक 11 दिसम्बर के स्थान पर अब 13 दिसम्बर, 2024 को आयोजित की जाएंगी।
उपायुक्त ने कहा कि विकास खण्ड धर्मपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुल्हाड़ी तथा कोटला, विकास खण्ड कण्डाघाट की ग्राम पंचायत ममलीग, काहला, सतड़ोल तथा कनैर, विकास खण्ड कुनिहार की ग्राम पंचायत पलानियां, दधोगी, दानोघाट, बरायली, दावटी, घनागुघाट, पारनु, दाड़ला, डुमेहर, कोठी, कशलोग, ग्याणा, सारमा तथा जघून में ग्राम सभा की बैठक अब 13 दिसम्बर, 2024 को आयोजित होगी।
उन्होंने कहा कि विकास खण्ड भटोली कलां, सौड़ी तथा जाडला, विकास खण्ड सोलन की ग्राम पंचायत मशीवर, नौणी-मझगांव, नेरी कलां, ओच्छघाट, पड़ग, पट्टा बरौरी, रणो, सलोगड़ा, सन्होल, सपरून, सेन बनेड़ा तथा सेरी, विकास खण्ड नालागढ़ की ग्राम पंचायत माजरा, ढांग निहली, राजपुरा, रडियाली, प्लासीकलां, मंझौली, खेड़ा, सनेड़, किरपालपुर, गागुवाल, ढेला, लोधीमाजरा, थाना, बधोखरी तथा छियाछी में ग्राम सभा की बैठक अब 13 दिसम्बर, 2024 को आयोजित होगी।
उन्होंने कहा कि यह अभियान प्रदेश सरकार के आदेशानुसार आयोजित किया जा रहा है।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version