राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज यहां निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत विद्युत कंपनियों शोरंग, जेएसडब्ल्यू और सतलुज जल विद्युत निगम के अधिकरियों के साथ समीक्षा बैठक की।
जगत सिंह नेगी ने बैठक में कंपनियों को सीएसआर के तहत मिलने वाले वार्षिक बजट की राशि की पूरी जानकारी देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि स्थानीय पंचायतों के साथ समन्वय स्थापित कर विकास कार्य किए जाएं। उन्होंने शोरंग कंपनी को छोटा खंभा में विद्यालय के मैदान का निर्माण करने के निर्देश भी दिए ।
जगत सिंह नेगी ने जेएसडब्ल्यू द्वारा की जा रही विभिन्न गतिविधियों की भी जानकारी ली। उन्होंने स्कूलों को कबड्डी मैट, बाक्सिंग रिंग, टेबल टेनिस, जिम उपकरण और वाटर प्यूरिफायर उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने सतलुज जल विद्युत निगम को निर्देश दिए कि कल्पा में कृत्रिम व सिन्थैटिक आइस उपलब्ध करवाकर स्केटिंग को प्रोत्साहित करें ताकि विद्यार्थी गर्मियांे में भी स्केटिंग कर सकें। इससे पर्यटन गतिविधियों को भी प्रोत्साहन मिलेगा।
बैठक में हिमाचल शोरंग कंपनी के महाप्रबंधक विनोद कुमार, प्रबंधक ललित मोहन, जेएसडब्ल्य फाउंडेशन के डीजीएम दीपक डेविड और सतलुज जल विद्युत निगम के महाप्रबंधक अवधेश प्रसाद भी उपस्थित रहे।
बागवानी मंत्री ने सीएसआर के तहत विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा की
Read Time:2 Minute, 3 Second