0 0 lang="en-US"> राजस्व एवं बागवानी मंत्री ने की उच्च स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

राजस्व एवं बागवानी मंत्री ने की उच्च स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 38 Second

समिति ने दिए सुझाव, लघु जलविद्युत परियोजनाएं स्थापित करने की अपार संभावनाएं

राजस्व एवं बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज यहां जलविद्युत क्षेत्र के विकास के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में अवगत करवाया गया कि समिति ने गठन के बाद ऊर्जा क्षेत्र में अपार संभावनाओं की समीक्षा की है। समिति ने लंबित जलविद्युत परियोजनाओं के सफल कार्यान्वयन के लिए भी महत्वपूर्ण सुझाव दिए।
बैठक में अवगत करवाया गया कि प्रदेश में लघु जलविद्युत परियोजनाएं स्थापित करने से प्रदेश के राजस्व में बढ़ोतरी होगी तथा सामाजिक आर्थिक विकास भी सुनिश्चित होगा। इसके अतिरिक्त रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे।
बैठक में सचिव बहुउद्देशीय परियोजनाएं व ऊर्जा राकेश कंवर, विशेष सचिव आपदा प्रबंधन डीसी राणा, निदेशक ऊर्जा राकेश कुमार प्रजापति, हाइड्रो पावर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश शर्मा, महासचिव एचएस ठाकुर, संयुक्त सचिव अजय ठाकुर और आस्था परियोजना के प्रबंध निदेशक केशव रेड्डी भी उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version