0 0 lang="en-US"> दवाइयों पर लिखा होता है Rx, NRx और XRx, आखिर इसका मतलब क्या है, जानिए। - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

दवाइयों पर लिखा होता है Rx, NRx और XRx, आखिर इसका मतलब क्या है, जानिए।

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 12 Second

दवाइयों पर लिखा होता है Rx, NRx और XRx, आखिर इसका मतलब क्या है, जानिए।ऐसी दवा सिर्फ डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही खरीदना चाहिए. यानि जब आप दवा खरीद रहे हों तो दवा के पैकेट पर Rx पर निशान दिखे तो आप ऐसी दवा खरीदने से बचें.।Fact About Medicine: बहुत से लोग सर्दी-जुकाम, बुखार, दर्द होने पर किसी भी मेडिकल स्टोर से यूं ही दवा ले लेते हैं. यानी कि बिना डॉक्टर की सलाह के दवा का प्रयोग करते हैं. बहुत कम लोग ही ध्यान देते होंगे कि जिस दवा को हम खा रहे हैं उस दवा के बारे में पैकेट के पीछे बहुत सी जानकारियां दी गई होती हैं. दवा के पैकेट के पीछे शायद ही किसी का ध्यान गया हो कि उस पर लिखे आरएक्स, एनआरएक्स, एक्सआरएक्स का क्या मतलब होता है. अपने इस आर्टिकल में हम आपको बतायेंगे कि इनका क्या मतलब होता है-

क्यों लिखा होता है दवा के पैकेट के पीछे आरएक्स –

दवा के पैकेट पर अलग-अलग तरह के निशान बने होते है. ये निशान यू हीं नहीं बने होते हैं बल्कि इनके बने होने से दवा के प्रयोग सम्बन्धित संकेत होते है. ऐसा ही एक निशान आरएक्स का बना होता है जिसका मतलब होता है कि ऐसी दवा सिर्फ डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही खरीदना चाहिए. यानी जब आप दवा खरीद रहे हों तो दवा के पैकेट पर इस तरह का निशान दिखे तो आप ऐसी दवा बिना चिकित्सक की सलाह के खरीदने से बचें.

दवाओं के पीछे एनआरएक्स, एक्सआरएक्स के निशान का मतलब –

एनआरएक्स का निशान अगर दवा के पैकेट के पीछे लिखा होता है तो इसका मतलब है कि ऐसी दवा खाने की सलाह सिर्फ वही डॉक्टर दे सकते हैं जिनके पास ऐसी दवा की अनुशंसा देने का लाइसेंस प्राप्त होगा. अगर किसी मेडिकल स्टोर द्वारा ऐसी दवा दी जा रही है तो आपको ऐसी दवा नहीं खरीदना चाहिए क्योंकि इसके बुरे परिणाम हो सकते हैं.

इसके अलावा दवा के पैकेट के पीछे एक्सआरएक्स का निशान भी बना होता है. एक्सआरएक्स के निशान का मतलब यह है कि ऐसी दवा सिर्फ डॉक्टर से ही ली जा सकता है. यानी कि इसका अर्थ यह हुआ की दवा के पैकेट के पीछे अगर एक्सआरएक्स का निशान बना है तो यह दवा डॉक्टर से ही खरीदना होगा, यहाँ तक कि डॉक्टर अगर दवा के पर्चे पर लिखकर दे तो भी आपको यह दवा बाजार से नहीं खरीदनी चाहिए.

http://dhunt.in/CjS3T?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “ABP न्यूज़”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version