Read Time:55 Second
धर्मशाला, 7 दिसम्बर। विद्युत उपमंडल-2 धर्मशाला के सहायक अभियंता रमेश चंद ने बताया कि 9 दिसम्बर, 2024 (सोमवार) को विद्युत लाइनों के सामान्य रख-रखाव के चलते 11 केवी दाड़ी फीडर के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों दाड़ी, धौलाधार कॉलोनी, लोअर व अप्पर बड़ोल, लोअर दाड़ी, शीला चोक, पास्सू, बठेड़, मनेड़, लोअर सुक्कड़, कनेड़ तथा साथ लगते क्षेत्रों में प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि मौसम खराब होने की स्थिति में यह कार्य अगले दिन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है।