मंडी, 07 दिसम्बर। प्रदेश सरकार द्वारा वर्ष 2025 तक हिमाचल को टीबी मुक्त करने के उद्देश्य से 100 दिवसीय सघन अभियान चलाया जा रहा है। अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी सभागार, मंडी से जिला मंडी के लिए इस अभियान का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि टीबी इलाज योग्य है तथा समय रहते इसका इलाज संभव है। उन्होंने टीबी मुक्त हिमाचल के तहत टीबी मुक्त हिमाचल के संकल्प के तहत 100 दिन के इस अभियान को सफल बनाने के लिए जिला मंडी के सभी विभागों की शत प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज संस्थाएं तथा शैक्षणिक संस्थानों सहित रेडक्रास सोसायटी के सर्वे के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि इस अभियान में जन भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी तथा आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर जाकर उच्च जोखिम श्रेणी के लोगों में टीबी के लक्षणों की जांच की जाएगी तथा लक्षण पाए जाने पर तुरन्त उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। साथ ही सम्पूर्ण इलाज की अवधि की गुणवतापूर्ण निगरानी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस अभियान की सफलता में मीडिया कर्मियों का भी अहम योगदान रहेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर ने क्षेत्रीय अस्पताल मंडी से निःक्षय वाहन तथा ऑटो रिक्शा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह निःक्षय वाहन 100 दिनों तक जिला के सभी 11 स्वास्थ्य खंडों में जाकर टीबी रोग के लक्षण तथा उसके उपचार बारे गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूक करेगा। उन्होंने टीबी चैंपियनों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को टीबी मुक्त भारत के लिए शपथ भी दिलाई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 नरेन्द्र भारद्वाज ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ0 अरिंदम राय ने अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि इस दौरान 16 कैटेगरी में टीबी के संभावित मरीजों की पहचान की जाएगी तथा उन्हें मुफ्त इलाज उपलब्ध करवाया जाएगा। निःक्षय योजना के तहत 1000 रूपये प्रतिमाह प्रोत्साहन राशि तथा निःक्षय मित्र के माध्यम से पोषाहार किट भी उपलब्ध करवाई जाएगी।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 दिनेश ठाकुर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विश्व स्वास्थ्य संगठन की सलाहकार डॉ0 श्रुति राजन, क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 डी.सी. वर्मा, ग्रामीण विकास विभाग के जिला विकास अधिकारी जी.सी. पाठक सहित समस्त खंड चिकित्सा अधिकारी व अन्य सभी विभागों के विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
टीबी मुक्त हिमाचल के तहत मंडी जिला में 100 दिन का सघन अभियान शुरू
Read Time:4 Minute, 18 Second