0 0 lang="en-US"> 157 नए मैडिकल कॉलेज स्वीकृत – श्रीमती अनुप्रिया पटेल - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

157 नए मैडिकल कॉलेज स्वीकृत – श्रीमती  अनुप्रिया पटेल

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 21 Second

 

धर्मशाला दिसम्बर 8 ,2024

केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मन्त्री श्रीमती  अनुप्रिया पटेल  ने    राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी को संसद में एक प्रश्न के उत्तर में बताया की,  जिला  रेफेरल अस्पतालों को नए मैडिकल कॉलेज स्थापित करने के लिए शुरू की गई केन्द्रीय परियोजित योजना के अन्तर्गत देश में 157 नए मैडिकल कॉलेज स्वीकृत किये गए हैं जिसमे से 131 मैडिकल कॉलेज  कार्यरत हो गए हैं ।
उन्होंने बताया की  राज्य सरकारों, केन्द्रीय  सरकारों  के कार्यरत मेडिकल कॉलेजों में एम् बी बी एस /पी जी सीटों को बढ़ाने के लिए केन्द्रीय प्रयोजित योजना के अन्तर्गत 83 मैडिकल कॉलेजों में 4977 एम् बी बी एस सीटों के लिए   5972.20 करोड़ रूपये राशि खर्च की गई है , जबकि  पहले चरण में       72  मैडिकल कॉलेजों में     4058 पी जी सीटों   को बढ़ाने के लिए केन्द्रीय प्रयोजित योजना के अन्तर्गत  1498.43 करोड़ रूपये खर्च किये गए हैं ,जबकि 
दूसरे  चरण में       65   मैडिकल कॉलेजों में     4000 पी जी सीटों   को बढ़ाने के लिए केन्द्रीय प्रयोजित योजना के अन्तर्गत   4478.25 करोड़ रूपये खर्च किये गए हैं ।
उन्होंने राज्यसभा सांसद सुश्री इंदु गोस्वामी को संसद में एक प्रश्न के उत्तर में बताया की प्रधान मन्त्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत राजकीय मैडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के निर्माण की 75 परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं जिसमे से 69 परियोजनाओं को पूरा कर लिया गया है ।
उन्होंने बताया की नए एम्स  कॉलेज स्थापित करने की केन्द्र सैक्टर की योजना के अन्तर्गत 22 नए एम्स स्थापित करने की स्वीकृति  प्रदान की गई है जिसमे से 19 एम्स कॉलेजों में अंडरग्रेजुएट कोर्सेज शुरू कर दिए गए हैं ।
उन्होंने बताया की मैडिकल कॉलेजों में टीचिंग फैकल्टी की कमी को पूरा करने के लिए डी एन बी शिक्षा को  मान्यता प्रदान की गई है जबकि मैडिकल कॉलेजों में अपॉइंटमेंट / एक्सटेंशन / री एम्प्लॉयमेंट की आयु सीमा बढ़ा कर 70 साल कर दी गई है ।
उन्होंने बताया की पिछले पांच सालों में मैडिकल कॉलेजों की संख्या 539 से बढ़ कर इस बर्ष 780 हो गई है जबकि इसी अबधि  में एम् बी बी एस सीटों की संख्या 80312 से बढ़ कर 1,18,137 हो गई है जबकि पी जी सीटों की संख्या 44,928  से  बढ़ कर  73,157 हो गई है ।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version