Read Time:1 Minute, 57 Second
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने रविवार को बालिका आश्रम चिल्ली तथा बाल आश्रम साहो का निरीक्षण किया तथा इन संस्थानों में रह रहे बच्चों को मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं की जांच की। उन्होंने विशेष रूप से मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अनुसार मिलने वाली सुविधाओं तथा संस्थाओं की व्यवस्था संबंधी प्रबंधन का विस्तृत निरीक्षण किया। उपायुक्त ने बालिका आश्रम चिल्ली में रहने वाली बच्चियों से एक-एक कर उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य व खेल कूद संबंधी विषयों पर विस्तृत बातचीत की। उपायुक्त ने ऑनलाइन क्लासेस तथा बच्चियों की भविष्य योजना के संबंध में महत्वपूर्ण मार्गदर्शन किया। इसके पश्चात उपायुक्त ने बाल आश्रम साहो में पहुंच कर वहां रहने वाले बच्चों से बातचीत कर उनके मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ बच्चों को विभाग द्वारा उन्हें मिलने वाली सभी प्रकार की सुविधाओं बारे स्वयं ज्ञान होने पर बल दिया । मुकेश रेपसवाल ने इन संस्थानों में निरीक्षण के दौरान बच्चों को मिलने वाली सुविधाओं में बढ़ोतरी के दृष्टिगत संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित भी किया। इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार के अलावा बाल संरक्षण अधिकारी अजय भारद्वाज भी मौजूद थे।