0 0 lang="en-US"> 9 की बजाय अब 11 दिसम्बर को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

9 की बजाय अब 11 दिसम्बर को बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 15 Second

कुल्लू 09 दिसंबर 2024

सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भून्तर ने बताया की
33/11 के0वी0 डबल फीडर (बजौरा कुल्लू और बजौरा भून्तर) को 33/11 के0वी0 2X3.15एम०बी०ए० सब-स्टेशन शाडाबाई में पी एंड टी टीम सुन्दरनगर द्वारा पीरियोडिक जॉच और 11 के० वी० बजौरा फीडर के अन्तर्गत पेड़ों के कटान का कार्य और सामान्य रख-रखाब आदि के कारण दिनांक 09 दिसम्बर 2024 को इस फीडर के अर्न्तगत आने वाले क्षेत्र जिसमें बजौरा, शाड़ाबाई. कलहैली, हाट. दियार, बगीचा, परगानू, खोखन, भैंसनाला और आस पास के सभी ईलाकों में सुबह 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रखी जानी थी जिसमें तकनीकि कारणों से बदलाव करना पड़ा है अतः अब उपरोक्त क्षेत्रों में 11 दिसम्बर 2024 को सुबह 10.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version