0 0 lang="en-US"> हिमाचल प्रदेश राज्य को 2390 . 40 करोड़ रूपये की 196 सड़क और पुल परियोजनाएं स्वीकृत – श्री नितिन गडकरी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

हिमाचल प्रदेश राज्य को 2390 . 40 करोड़ रूपये की 196 सड़क और पुल परियोजनाएं स्वीकृत – श्री नितिन गडकरी

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 32 Second
केंद्रीय सड़क ,परिवहन और राज मार्ग  मन्त्री   श्री नितिन गडकरी   ने काँगड़ा के लोकसभा सदस्य डॉक्टर राजीव भारद्वाज को संसद में बताया की सेन्टर रोड  इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड के अन्तर्गत हिमाचल प्रदेश राज्य को 2390 . 40 करोड़ रूपये की 196  सड़क और पुल परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं तथा केन्द्र सरकार ने   हिमाचल प्रदेश को सेन्टर रोड  इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड और सेलु बंधन योजना के अंतर्गत क्रमश 1309.25 करोड़ और . 7.04 करोड़ की धनराशि जारी की है /
उन्होंने बताया की सेन्टर रोड  इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड   के अन्तर्गत काँगड़ा जिला में  541.75 करोड़ रूपये लागत की 46  सड़क और पुल परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं जबकि  चम्बा  जिला में   137.57   करोड़ रूपये लागत की 19   सड़क और पुल परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं /
उन्होंने बताया की सेन्टर रोड  इंफ्रास्ट्रक्चर फण्ड के अन्तर्गत धनराशि का प्राबधान राज्यों /केन्द्र शाषित राज्यों के आधार पर किया जाता है तथा जिला स्तर पर नहीं किया जाता है 
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version