0 0 lang="en-US"> एचएएस अधिकारी केशव राम ने संभाला मेडिकल कॉलेज चंबा में संयुक्त निदेशक का पदभार। - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

एचएएस अधिकारी केशव राम ने संभाला मेडिकल कॉलेज चंबा में संयुक्त निदेशक का पदभार। 

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 13 Second
हिमाचल प्रशासनिक सेवा अधिकारी केशव राम ने 9 दिसंबर को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय चंबा में संयुक्त निदेशक का पदभार संभाल लिया। बह इससे पूर्व मई 2023 से जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के उपमंडल उदयपुर में एसडीएम के पद पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। केशव राम ने जुलाई 1996 में 22 वर्ष की आयु में जनजातीय क्षेत्र काजा से सहकारिता विभाग में निरीक्षक के पद पर अपनी नौकरी की शुरूआत की। इसके पश्चात उन्होंने अक्टूबर 1998 से नायव तहसीलदार के पद पर, अप्रैल 2011 से तहसीलदार के पद पर,  जुलाई 2020 से जिला राजस्व अधिकारी के पद पर तथा  जनवरी 2022 से हिमाचल प्रशासनिक सेवा अधिकारी के रूप में हिमाचल प्रदेश के विभिन्न जिलों में अपनी सेवाएं दी। सरकारी सेवा के क्षेत्र में अपनी सेवाओं की शुरुआत जिला लाहौल स्पीति के काजा उपमंडल से निरीक्षक (सहकारिता) के पद से करने के पश्चात केशव राम जिला शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, कुल्लू तथा चंबा जिला में विभिन्न पदों पर रहते हुए अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह इससे पहले  जिला चंबा के जनजातीय क्षेत्र भरमौर में तहसीलदार के पद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इस अवसर पर केशव राम ने कहा कि जिला चंबा में मेडिकल कॉलेज चंबा के संयुक्त निदेशक के पद पर रहते हुए उपायुक्त मुकेश रेपसवाल के दिशा निर्देशानुसार  मेडिकल कॉलेज चंबा से संबंधित कार्यों को तीव्रतापूर्ण करना तथा गुणवत्ता सुनिश्चित करना उनकी प्रमुख प्राथमिकता रहेगी।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version