Read Time:1 Minute, 38 Second
सहायक अभियंता, विद्युत उप मंडल, जुन्गा ई. यशवंत सिंह ने विद्युत उप मंडल जुन्गा के अंतर्गत आने वाले सभी घरेलू और होटल उपभोक्ताओं से अपील करते हुए बताया कि विद्युत विभाग की ओर से बिजली मीटर खाता संख्या (Consumer ID) को उनके आधार कार्ड से जोड़ने (EKYC) की प्रक्रिया शुरू की गई है। 20 दिसंबर 2024 तक सभी उपभोक्ता EKYC करवाना सुनिश्चित करे अन्यथा वह जनवरी माह से बिजली के बिलों में सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं जैसे सब्सिडी इत्यादि से वंचित रह जायेगे। उपभोक्ताओं को EKYC करवाने के दौरान जरूरी दस्तावेज जैसे आधार कार्ड/ राशन कार्ड, बिजली का कोई भी नया/ पुराना बिल तथा अपना मोबाइल साथ में रखना होगा, जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा हो। यदि किसी कारणवश अभी तक आपकी EKYC आपके घर पर न हो पाए तो उपभोक्ता कार्यालय में आकर अपनी EKYC करवा सकते हैं।
इसके अतिरिक्त यह भी अपील की जाती है कि जिन उपभोक्ताओं ने बिजली बिल जमा नहीं करवाया है, वह जल्द से जल्द अपने बिजली बिल जमा करवाएं अन्यथा उनका बिजली कनेक्शन अस्थाई रूप से काट दिया जाएगा।