0 0 lang="en-US"> हिमाचल प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी कर्मी बन सकेंगे कनिष्‍ठ कार्यालय सहायक, सरकार ने तय किया 30 प्रतिशत कोटा - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

हिमाचल प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी कर्मी बन सकेंगे कनिष्‍ठ कार्यालय सहायक, सरकार ने तय किया 30 प्रतिशत कोटा

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 32 Second

हिमाचल प्रदेश में चतुर्थ श्रेणी कर्मी बन सकेंगे कनिष्‍ठ कार्यालय सहायक, सरकार ने तय किया 30 प्रतिशत कोटा।Himachal Pradesh Govt Decision, हिमाचल प्रदेश में सरकारी विभागों व निगम बोर्ड में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जेओएआइटी यानी कनिष्ठ कार्यालय सहायक आइटी बन सकेंगे।इसके लिए 30 प्रतिशत कोटा निर्धारित किया गया है। कार्मिक विभाग ने कनिष्ठ कार्यालय सहायक सूचना प्रौद्योगिकी लिपिक वर्गीय सेवाएं, सामान्य भर्ती और पदोन्नति नियम 2002 की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके तहत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी से जेओएआइटी बनने के लिए 20 प्रतिशत एलडीआर के लिए, जबकि 10 प्रतिशत पदोन्नति के आधार पर पद भरे जाएंगे।

अभी तक चुतर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए जेओएआइटी बनने के लिए इस तरह का प्रविधान नहीं था। चतुर्थ श्रेणी से पदोन्नति के लिए निर्धारित परीक्षा पास करने के लिए पांच वर्ष का कार्यकाल निर्धारित किया गया है। ऐसे में बीस प्रतिशत पदों को निर्धारित किया गया है। इसके लिए जमा दो पास होना अनिवार्य है। जबकि पहले से जेओएआइटी के लिए अन्य निर्धारित नियम लागू रहेंगे।

कर्मचारी संघ ने 20 प्रतिशत कोटे के लिए जताया आभार

शिमला। हिमाचल प्रदेश सीमित सीधी भर्ती कर्मचारी संघ ने जूनियर आफिस असिस्टेंट के पद पर भर्ती एवं पदोन्नति के लिए 20 प्रतिशत कोटा देने का स्वागत किया है। संगठन ने इसकी अधिसूचना जारी करने के लिए प्रदेश सरकार का आभार जताया है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष एलडी चौहान, महासचिव विकास शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष तपिंदर ठाकुर व कोषाध्यक्ष अक्षय शर्मा ने कहा कि उनकी मांग को सरकार ने पूरा किया है।

http://dhunt.in/ChPOx?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “जागरण”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version