Read Time:2 Minute, 14 Second
कुल्लू 16 दिसम्बर।
कुल्लू में विभिन्न पार्किंग क्षेत्रों में पार्किंग व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने को लेकर उपायुक्त कुल्लू तोरुल एस रवीश ने एक बैठक की अध्यक्षता की
उन्होंने जिला कचहरी से अस्पताल तक सड़क पर पार्किंग को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए योजना बनाने के निर्देश दिए ताकि वकीलों को अपनी गाड़ियाँ पार्क करने में परेशानी न हो उन्होंने अस्पताल में रोगियों के साथ आये हुए तीमारदारों को भी अस्पताल रोड के किनारे पार्किग कि सुविधा आसानी से उपलब्ध हो सके, इसके लिए योजना बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी को पशु मैदान पार्किंग से ढालपुर, कोर्ट इत्यादि के लिए इ रिक्शा के माध्यम से शटल सेवा प्रदान करने पर भी योजना बनाने के निर्देश दिए ताकि लोग वहां अपने वाहन पार्क कर नजदीकी स्थानों तक आसानी से पहुँच सकें उन्होंने अस्पताल रोड के साथ के ड्रेन को दुरुस्त करने के भी निर्देश दिए ताकि पार्किंग के लिए जगह खुल सके
उन्होंने लोक निर्माण विभाग को बैडमिंटन कोर्ट के साथ की भूमि पर बच्चों के लिए स्विमिंग पूल बनाने को लेकर भी संभावना तलाशने को कहा ताकि बच्चों को तैराकी सीखने की सुविधा मिल सके
बैठक में अतिरिक्त जिला आयुक्त अश्वनी कुमार, सहायक आयुक्त शशि पाल नेगी, नगर परिषद कुल्लू के कार्यकारी अधिकारी अनुभव शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे ।