Read Time:1 Minute, 54 Second
मंडी, 16 दिसंबर
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक समुदायों, महिलाओं, बच्चों, दिव्यांगों एवं वृद्धजनों के उत्थान व समाज में इन वर्गों को समान अवसर प्रदान करने उनके अधिकारों का संरक्षण कर पूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं कार्यक्रमों के प्रचार-प्रसार के लिए आज से सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मंडी जिला में वृहद अभियान आरंभ किया गया।
सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुमाणू के धन्यारी वार्ड व ग्रांम पंचायत बीर तुंगल के बीर गांव में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबद्ध जालपा कला मंच ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं की नुक्कड़-नाटक एवं गीत-संगीत के माध्यम से जानकारी प्रदान की। उन्होंने इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, इंदिरा गांधी बालिका सुरक्षा योजनाऔर विधवा पुनर्विवाह तथा मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना की विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत गुमाणू की प्रधान शशि तथा बीर तुंगल के प्रधान नरेन्द्र वार्ड सदस्य नरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे।