0 0 lang="en-US"> चेयरमैन इलेवन की टीम ने डायरेक्टर इलेवन की टीम को पराजित कर ट्रॉफी जीती - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

चेयरमैन इलेवन की टीम ने डायरेक्टर  इलेवन की टीम को  पराजित कर ट्रॉफी जीती

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 45 Second

हिमाचल  प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन  लिमिटेड के 18वें  स्थापना दिवस के अवसर पर खेली गई क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल  मैच में  बिशप कॉटन स्कूल के मैदान में चेयरमैन इलेवन की टीम ने डायरेक्टर  इलेवन  की टीम को 8  विकेट से पराजित कर ट्रॉफी पर कब्जा किया ।डायरेक्टर  इलेवन  की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में  137   रन बनाएं। सन्नी  ने 36  रन और नरेश ठाकुर ने 23  रन बनाए । चेयरमैन इलेवन  की और से लविश  लेटका ने  चार ओवर्स  में 12 रन देकर दो विकेट लिए। संजू  ने 23 रन देकर दो  विकेट हासिल किए। चेयरमैन इलेवन की टीम ने 15  ओवर्स में 2  विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।  चेयरमैन इलेवन की और ऐसे नरेंदर ठाकुर ने सबसे अधिक 68  रनों का योगदान दिया और सतीश ठाकुर  ने 41 रन बनाएं।  नरेंदर ठाकुर को प्रयोगिता में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ दी टूर्नामेंट  से नवाज़ा गया।

हिमाचल प्रदेश पॉवर कॉर्पोरेशन  लिमिटेड के निदेशक कार्मिक श्री शिवम प्रताप सिंह  ने इस अवसर विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की और खिलाड़ियों  को परस्कृत किया।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version