0 0 lang="en-US"> करवा चौथ पर राशि अनुसार पत्नी को दें गिफ्ट, दांपत्य जीवन में आएंगी खुशियां। - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

करवा चौथ पर राशि अनुसार पत्नी को दें गिफ्ट, दांपत्य जीवन में आएंगी खुशियां।

Spread the Message
Read Time:6 Minute, 19 Second

करवा चौथ पर राशि अनुसार पत्नी को दें गिफ्ट, दांपत्य जीवन में आएंगी खुशियां।करवा चौथ के दिन महिलाएं पति की अच्छी सेहत और लंबी उम्र के लिए उपवास करती हैं. पति अगर राशि के अनुसार पत्नी को गिफ्ट दें तो इससे पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है.
करवा चौथ का त्यौहार 13 अक्टूबर को मनाया जाएगा. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. प्रेम जताने के लिए पति इस खास दिन अपनी पत्नी को गिफ्ट देते हैं. राशि के अनुसार पत्नी को उपहार देने से पति-पत्नी के बीच प्यार बढ़ता है और उनका रिश्ता और मजबूत होता है. आइए जानते हैं कि करवा चौथ पर राशि के अनुसार आप अपनी पत्नी को क्या तोहफा दे सकते हैं.


मेष- मेष राशि का स्वामी मंगल और दांपत्य जीवन के कारक ग्रह शुक्र हैं. अगर आपकी पत्नी का राशि मेष है तो उन्हें सोने के आभूषण, कपड़े या इत्र गिफ्ट में दे सकते हैं. इसके साथ ही उन्हें मूंगे के गहने जैसे अंगूठी और नेकलेस भी दे सकते हैं. इससे आप दोनों के बीच प्यार बढ़ेगा.


वृषभ- वृषभ राशि के स्वामी शुक्र और दांपत्य जीवन के कारक मंगल हैं. आपकी पत्नी अगर इस राशि की हैं तो आप उन्हें लाल रंग की साड़ी या फिर अन्य कपड़े और लाल रंग के गहने भी गिफ्ट में दे सकते हैं. ऐसा करने से आप दोनों के संबंध मधुर होंगे.


मिथुन- मिथुन राशि के स्वामी बुध हैं और दांपत्य जीवन के कारक ग्रह मंगल हैं. इसलिए अपने पार्टनर को पीले रंग के कपड़े, स्वर्ण आभूषण, धार्मिक वस्तु या फिर पीले रंग की मिठाई भी दे सकते हैं. इसके साथ आप इत्र या चांदी से संबंधित उपहार स्वरूप दे सकते हैं. ऐसा करने से आप दोनों के बीच प्रेम हमेशा बना रहेगा.


कर्क- कर्क राशि के स्वामी चंद्र देव हैं. इसलिए आपको अपने पार्टनर को चांदी या मोती से संबंधित कोई गिफ्ट देना चाहिए. जैसे मोतियों का हार, पायल या फिर बिछिया भी उपहार में दे सकते हैं. ऐसा करने से आपका रिश्ता और अधिक मजबूत बनेगा.


सिंह- सिंह राशि के स्वामी सूर्यदेव हैं. इस राशि की महिलाओं को जूते, चप्पल, गोल्डन कलर की साड़ी, घड़ी या तांबे से बनी कोई चीज गिफ्ट में देनी चाहिए. इस तरह के तोहफे पति-पत्नी के बीच की दूरियों को कम करने काम करते हैं.


कन्या- कन्या राशि के स्वामी बुध हैं इसलिए इस राशि के लोगों को अपने पार्टनर को पीले रंग के कपड़े, सोने के आभूषण या फिर शो-पीस की कोई सजावटी चीज उपहार में देनी चाहिए. इसके अलावा आप उन्हे हरे रंग की चूड़ियां भी गिफ्ट में दे सकते हैं.


तुला- तुला राशि के स्वामी शुक्र हैं. इस राशि के जीवनसाथई को गुलाबी रंग का कोई उपहार दे सकते हैं. आप चाहें तो उन्हें गुलाबी रंग की साड़ी, गुलाबी रत्नों का हार भी गिफ्ट में दे सकते हैं. इसके साथ ही नीले रंग कोई चीज देना भी दोनों के लिए शुभ रहेगा. इससे आप दोनों के बीच प्रेम बना रहेगा.


वृश्चिक- वृश्चिक राशि के दांपत्य जीवन के कारक शुक्र देव हैं. इसलिए अपने पार्टनर को शुक्र की प्रिय वस्तुएं जैसे रेशमी कपड़ा, इत्र या फिर श्रृंगार का सामान गिफ्ट में दे सकते हैं. इसके अलावा तांबे से बनी चीजें भी उपहार में उन्हें दे सकते हैं. इससे आप दोनों के बीच विश्वास बढ़ेगा.


धनु- धनु राशि के दांपत्य जीवन के कारक ग्रह बुध हैं. अगर आपकी पत्नी इस राशि की हैं तो आप उन्हें करवा चौथ पर हरे रंग कपड़े, पन्ने की अंगूठी, मोबाइल या फिर अन्य सजावटी चीजें उपहार में दे सकते हैं. इसके साथ ही पीले रंग के कपड़े देना भी दोनों के लिए शुभ रहेगा. ऐसा करने से आप दोनों के बीच मान-सम्मान बढ़ेगा.


मकर- मकर राशि के स्वामी शनि देव हैं. अगर आपकी पत्नी इस राशि की हैं तो उन्हें करवा चौथ पर मोती से बनी चीजें देकर उनका दिल जीत सकते हैं. इसके अलावा आप उन्हें चांदी वस्तुएं भी गिफ्ट कर सकते हैं. मकर राशि के लोगों को इलेक्ट्रॉनिक आइटम भी गिफ्ट में दिया जा सकता है.


कुंभ- कुंभ राशि के स्वामी भी शनि देव हैं. इस राशि की महिलाओं को करवा चौथ पर सोने के गहने, लकड़ी से बनी कोई शोपीस, गोल्डन और नीले रंग के कपड़े उपहार में देना शुभ रहेगा.


मीन- मीन राशि के स्वामी बृहस्पति देव हैं. अगर आपकी पत्नी इस राशि की हैं तो उन्हें करवा चौथ पर हरे और पीले रंग के कपड़े दें. इसके अलावा आप उन्हें सोने के आभूषण, कोई धार्मिक वस्तु भी दे सकते हैं. ऐसा करने से आप दोनों को हर क्षेत्र में सफलता मिलेगी.

http://dhunt.in/Cr2Pv?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “ABP न्यूज़”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version