Read Time:1 Minute, 13 Second
17 दिसंबर, 2024
जिला आयुष अधिकारी किन्नौर डॉ इंदु शर्मा ने आज यहां बताया कि जिला की ग्राम पंचायत नाथपा में 21 दिसंबर, 2024 को प्रातः10 बजे से एक दिवसीय निःशुल्क बहु विशेषज्ञ आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस निःशुल्क चिकित्सा शिविर में चिकित्सकों एवं पैरा मेडिकल के दल द्वारा स्थानीय लोगों का विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज किया जाएगा जिसमें नेत्र रोग, आमवात, बवासीर, जटिल, जीर्ण एवम असाध्य रोगों शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इस चिकित्सा शिविर में रोगियों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की जाएंगी।
उन्होंने नाथपा व आस पास के क्षेत्र के लोगों से इस निःशुल्क आर्युवेदिक चिकित्सा शिविर में आने का आग्रह किया।