0 0 lang="en-US"> सुंदरनगर के चनोल और बनेड में प्रदेश सरकार की योजनाओं की दी जानकारी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

सुंदरनगर के चनोल और बनेड में प्रदेश सरकार की योजनाओं की दी जानकारी

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 30 Second

सुंदरनगर, 17 दिसंबर 2024।

सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चनोल और नगर परिषद वार्ड बनेड में प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याण तथा अन्य जन कल्याणकारी योजनाओं व उपलब्धियों की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिए विशेष प्रचार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से संबंधित हरिओम कला मंच बल्ह के कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी व उनका लाभ लेने की प्रक्रिया से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान विशेषकर अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के वर्गों के लाभ के लिए चलाई जा रही योजनाओं बारे जानकारी दी गई। लोगों को बताया गया कि स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत सरकार द्वारा अनुसूचित जाति, अनु० जन० जाति व अन्य पिछड़ा वर्गों के 1666 पात्र व्यक्तियों को नया मकान बनाने हेतु 1 लाख 50 हजार रुपए प्रतिव्यक्ति की दर से 25 करोड़ रुपये तथा अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछडा वर्ग व अल्प संख्यक वर्ग, एकल नारी, विधवा, दिव्यांगजन, से सम्बन्धित अभ्यार्थियों को कम्पयूटर प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु 5 करोड़ रुपए की बजट राशि खर्च की जा रही है। साथ ही अन्य जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे मक्की और दूध की खरीद पर एमएसपी निर्धारित करना, व्यवस्था परिवर्तन से आत्मनिर्भर होता हिमाचल, मनरेगा दिहाड़ी में वृद्धि, ओ पी एस, विधवा पुनर्विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, डॉ० वाई एस परमार विद्यार्थी ऋण योजना की भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर हरिओम कला मंच बल्ह के कलाकार, पंचायत प्रतिनिधि सहित आम जनता उपस्थित रही।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version