Read Time:2 Minute, 24 Second
केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्य मन्त्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल में ने राज्य सभा सदस्य सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को एक प्र्शन के उत्तर में बताया की केन्द्र सरकार ने नर्सिंग शिक्षा को बढ़ाबा देने के लिए मेडिकल कॉलेज की को –लोकेशन के साथ चम्बा हमीरपुर और सिरमौर में नर्सिंग कॉलेज खोलने की स्वीकृति प्रदान की है ।उन्होंने बताया की यह नर्सिंग कॉले केन्द्रीय प्रायोजित योजना के अन्तर्गत खोले जायेंगे जिसके अन्तर्गत बिशेष श्रेणी के राज्यों के लिए केन्द्र और राज्यों की हिस्सेदारी क्रमश 90 ;10 के अनुपात में होगी ।
2—केन्द्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री श्री मुरलीधर मोहोल में ने राज्य सभा सदस्य सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को संसद में एक प्र्शन के उत्तर में बताया की केन्द्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के कुल्लू (भून्तर ), गग्गल और शिमला हवाई अड्डों को कृषि उड़ान योजना के अन्तर्गत चिह्नित किया है ।
उन्होंने बताया की इन हवाई अड्डों को पहाड़ी और जनजातीय क्षेत्रों में पैदा होने बाले कृषि उत्पादों को तत्काल प्रभाव से प्रभावी और निर्बाध तरीके से मार्किट में पहुंचाने के लिए बायुयान मार्ग का उपयोग करने के लिए कृषि उड़ान योजना के अन्तर्गत चिह्नित किया है। उन्होंने बताया की कृषि उड़ान योजना के अन्तर्गत सभी खराब होने बाली फसलों को कबर किया गया है जिसमे बागबानी , मछली , पशुधन और प्रोसेस्ड उत्पादों को शामिल किया गया है ।
उन्होंने बताया की पुरे देश में कृषि उड़ान योजना के अन्तर्गत 58 एयरपोर्ट्स को चुना गया है ।