0 0 lang="en-US"> स्वदेश दर्शन 2 . 0 के अन्तर्गत काँगड़ा जिला की पौंग डैम झील को “डेस्टिनेशन “के तौर पर विकसित करने का फैसला - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

स्वदेश दर्शन 2 . 0 के अन्तर्गत   काँगड़ा जिला की पौंग डैम झील को “डेस्टिनेशन “के तौर पर विकसित करने का फैसला 

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 31 Second
केन्द्रीय पर्यटन मन्त्री श्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने लोक सभा सांसद डॉक्टर राजीव  भारद्वाज को बताया की भारत सरकार  ने स्वदेश दर्शन 2 . 0 के अन्तर्गत   काँगड़ा जिला की पौंग डैम झील को “डेस्टिनेशन “के तौर पर विकसित करने का फैसला किया है ।
उन्होंने बताया की स्वदेश दर्शन 2 . 0 के अन्तर्गत लाहौल स्पीति जिला के काज़ा स्थल को कल्चर और हेरिटेज  कैटागरी  में  “चैलेंज बेस्ड डेस्टिनेशन डेवलपमेंट “के तौर पर चयनित किया गया है जबकि रकछम छितकुल को वाइब्रेंट विलेज  कैटागरी  में विकसित करने के लिए चुना गया है ।
उन्होंने बताया की इन सभी  स्थलों का चयन  देश में दीर्धकालिक  और उत्तरदायी  पर्यटन को बढ़ाबा देने की लिए किया गया है ।
उन्होंने बताया की स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत वर्ष 2016 -17 के दौरान कियारीघाट ,शिमला ,मनाली ,हाटकोटी , काँगड़ा ,धर्मशाला ,बीड़ ,पालमपुर और चम्बा पर्यटक स्थलों को विकसित करने के लिए 68.34 करोड़ रूपये की  हिमालयन सर्किट परियोजना स्वीकृत की गई है ।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version