Read Time:1 Minute, 17 Second
हमीरपुर 19 दिसंबर। जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में शैक्षणिक सत्र 2025-26 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए 18 जनवरी को होने वाली प्रवेश परीक्षा के रोल नंबर एवं प्रवेश पत्र वेबसाइट सीबीएसईआईटीएमएस.रोल.जीओवी.इन से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के प्राचार्य विक्रम कुमार ने बताया कि रोल नंबर एवं प्रवेश पत्र की डाउनलोडिंग में कोई दिक्कत आ रही है तो किसी भी कार्य दिवस को सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक विद्यालय के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। संबंधित प्राथमिक खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है। प्राचार्य ने बताया कि अभ्यर्थी को प्रवेश कार्ड में दिए किए परीक्षा केंद्र पर ही परीक्षा देनी होगी। उसे अन्य परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।