0 0 lang="en-US"> पांच राज्य सम्मान के आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

पांच राज्य सम्मान के आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 40 Second
प्रदेश के साहित्य एवं संस्कृति के उत्थान तथा प्रदेश के लेखकों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा भाषा एवं संस्कृति विभाग के अन्तर्गत विभिन्न विधाओं के क्षेत्र में पाँच राज्य सम्मान स्थापित किए गए हैं। यह जानकारी भाषा एवं संस्कृति विभाग के निदेशक डाॅ. पंकज ललित ने दी।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश मूल के साहित्यकारों को सम्मान एवं प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से चलाई जा रही राज्य सम्मान योजना के अन्तर्गत हिन्दी, संस्कृत, उर्दू, पहाड़ी व हिमाचली संस्कृति पर लेखन के लिए पाँच राज्य सम्मानों के लिए आवेदन करने की अन्तिम तिथि 31 जनवरी, 2025 तक बढ़ा दी गई है। अतः हिमाचली मूल के साहित्यकार उक्त राज्य सम्मान हेतु वर्ष 2021 से 2023 तक प्रकाशित पुस्तकों की चार-चार प्रतियां दिनांक 31 जनवरी, 2025 तक जीवनवृत्त सहित निदेशक, भाषा एवं संस्कृति विभाग, हिमाचल प्रदेश, शिमला-9 को भेज सकते हैं। राज्य सम्मान सम्बन्धी विस्तृत विवरण तथा शर्तें विभागीय वेबसाइट https://lac.hp.gov.in पर उपलब्ध हैं।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version