Read Time:1 Minute, 18 Second
कुल्लू 21 दिसम्बर।
हि. प्र. पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लि. के इं. लोकेश कुमार ने बताया कि हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड परियोजना कार्यान्वयन इकाई शाड़ाबाई, तहसील भून्तर, जिला कुल्लू हि० प्र०, के अधीन 33 के0वी0 पलचान – प्रीणी डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन को 24 दिसम्बर 2024 से 25 दिसंबर 2024 तक कभी भी सक्रिय किया जा सकता है। यह ट्रांसमिशन लाइन 33 के0वी0 सब-स्टेशन पलचान, तहसील मनाली, जिला कुल्लू से 220/33 के0वी0 सब-स्टेशन, प्रीणी, तहसील मनाली, जिला कुल्लू के साथ जोड़ी जायेगी। यह ट्रांसमिशन लाइन तहसील मनाली के अंतर्गत वशिष्ट, कोशला, चिचोगा, अलेऊ गांव से होकर गुज़रती है । अतः उन्होंने बताया कि उच्च क्षमता की ट्रांसमिशन लाइन होने के कारण सभी ग्रामवासियों से आग्रह है कि इससे उचित दूरी बनाकर रखें।