0 0 lang="en-US"> प्रधान मन्त्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत पहली अप्रैल 2016 से अब तक हिमाचल प्रदेस में 21071 आवास स्वीकृत - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

 प्रधान मन्त्री  आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत पहली अप्रैल 2016 से अब  तक हिमाचल प्रदेस में  21071  आवास स्वीकृत

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 25 Second
केन्द्रीय ग्रामीण विकास राज्य मन्त्री श्री चन्दर शेखर पेसामनी   ने  राज्य सभा सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को संसद  में   बताया की   प्रधान मन्त्री  आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत पहली अप्रैल 2016 से अब  तक हिमाचल प्रदेस में  21071  आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं जिसमे से   काँगड़ा जिला में 3290   आवास स्वीकृत किये जा चुके हैं ।
उन्होंने बताया की प्रधान मन्त्री  आवास योजना   ग्रामीण के अन्तर्गत देश भर में मार्च 2024 तक 2 . 95 करोड़ आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया है । ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ती हुई मांग को कवर करने के लिए केन्द्र सरकार ने बर्ष 2024 -25 से 2028 -29 के बीच  ग्रामीण क्षेत्रों में दो करोड़ अतिरिकत घरों का निर्माण करने की मंजूरी दी है ।
उन्होंने बताया की  योजना के अन्तर्गत  16 दिसम्बर 2024 तक राज्यों /केन्द्र शासित राज्यों में 3 . 22 करोड़ ग्रामीण घरों के निर्माण के लक्ष्य के मुकाबले 2 . 68 करोड़ घरों का निर्माण कर लिया गया है ।
उन्होंने बताया की प्रधान मन्त्री  आवास योजना   ग्रामीण के अन्तर्गत पहली अप्रैल 2016 से अब  तक पंजाब  में 38496 ,हरियाणा में  28776, उत्तराखंड  में  67924, और जम्मू कश्मीर में  284867 घर स्वीकृत किये गए हैं ।
उन्होंने बताया की तेलंगाना और पुडुचेर्री राज्यों में प्रधान मन्त्री  आवास योजना ग्रामीण को लागु नहीं किया गया है ।
 रेल मंत्री श्री  अश्विनी बैष्णव ने  सांसद सुश्री इन्दु बाला गोस्वामी को संसद  में   बताया की अमृत भारत योजना के अंतर्गत अम्ब अंदौरा रेलवे स्टेशन पर स्टेशन भवन , वेटिंग हॉल ,टॉयलेट ब्लॉक ,प्लेटफार्म शेल्टर ,एंट्रैन्स पोर्च ,एन्ट्री /एग्जिट  गेट ,सर्कुलटिंग एरिया और पार्किंग एरिया का कार्य पूरा कर लिया गया है जबकि फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कार्य शुरू गया है । उन्होंने बताया की अमृत भारत योजना के अंतर्गत  बैजनाथ पपरोला स्टेशन पर स्टेशन बिल्डिंग की इम्प्रूवमेंट ,वेटिंग हॉल , प्लेटफार्म सरफेसिंग , एंट्रैन्स पोर्च ,सर्कुलटिंग एरिया, पार्किंग एरिया,एन्ट्री /एग्जिट  गेट     का निर्माण कार्य  शुरू किया गया है ।
उन्होंने बताया की उत्तरी जोन को बर्ष 2024 -25 के लिए 3448 करोड़ रूपये का बजट आवँडित किया गया है जिसमे हिमाचल प्रदेश राज्य पड़ता है ।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version