0 0 lang="en-US"> गीत-संगीत के माध्यम से कलाकारों ने ग्रामीणों को किया जागरूक। - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

गीत-संगीत के माध्यम से कलाकारों ने ग्रामीणों को किया जागरूक।

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 23 Second
 ग्राम पंचायत रिंडा और उदयपुर में आयोजित किए गए कार्यक्रम।
चम्बा, 21 दिसंबर
 वर्तमान सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार के लिए सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष प्रचार अभियान के अंतिम दिन आज विभाग से सम्बद्ध कलाकारों ने विधानसभा क्षेत्र चम्बा की ग्राम पंचायत रिंडा और उदयपुर में सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ कार्यान्वित की जा रही योजनाओं व नशे के दुष्प्रभावों के विषय में आम जनमानस को जागरूक किया।
वदना कला मंच के कलाकारों ने गीत-संगीत के माध्यम से ग्रामीणों को सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए  इनका लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
ग्रामीणों को प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे मक्की और दूध की खरीद पर न्यूनतम समर्थन मूल्य, मनरेगा दिहाड़ी में वृद्धि, विधवा पुनर्विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना और डॉ. वाई एस परमार विद्यार्थी ऋण योजना के बारे में गीत-संगीत एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से  उनका मनोरंजन करते हुए विस्तार पूर्वक जागरूक किया गया।
ग्रामीणों को अवगत करवाया गया कि विधवाओं और एकल नारियों को घर बनाने में सहायता प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री विधवा एवं एकल नारी आवास योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत निर्मित घरों में बिजली, पानी सहित समुचित सुविधाएं भी प्रदान की जा रही हैं।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version