0 0 lang="en-US"> मजबूत इरादों के साथ प्रदेश को आगे बढ़ा रहे हैं सीएम: सुनील शर्मा बिट्टू - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

मजबूत इरादों के साथ प्रदेश को आगे बढ़ा रहे हैं सीएम: सुनील शर्मा बिट्टू

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 30 Second

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलडूहक के मेधावी विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार

नादौन 22 दिसंबर। मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने रविवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बलडूहक के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस अवसर पर शिक्षकों, विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू दिन-रात मेहनत और मजबूत इरादों के साथ आगे बढ़ रहे हैं। उनके नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वरोजगार, पर्यटन, कृषि, बागवानी और पशुपालन सहित सभी बुनियादी क्षेत्रों में विकास की नई इबारत लिखी जा रही है।
बलडूहक क्षेत्र की चर्चा करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि इस इलाके के लिए मुख्यमंत्री ने करोड़ों रुपये की 6 सड़क परियोजनाएं मंजूर की हैं। इसके अलावा कई अन्य विकास कार्यों के लिए भी लगातार बजट जारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह जिला हमीरपुर का सौभाग्य है कि मुख्यमंत्री यहां से संबंध रखते हैं और जिला एवं पूरे प्रदेश में उन्हीं की अनुकंपा से सभी विकास कार्य हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के स्कूलों को कंप्यूटर-इंटरनेट सहित सभी आधुनिक शिक्षण सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। सुनील शर्मा बिट्टू ने बताया कि भारत में स्वर्गीय राजीव गांधी ने अपने प्रधानमंत्रित्वकाल में कंप्यूटर युग की शुरुआत की थी। उनकी दूरदर्शी सोच के कारण ही आज सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है।
इस अवसर पर सुनील शर्मा बिट्टू ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, खेलकूद और अन्य गतिविधियों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए।
इससे पहले, प्रधानाचार्य ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। समारोह मंे उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक अनिल कौशल, नादौन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष कैप्टन पृथ्वी सिंह, कांग्रेस अन्य पदाधिकारी, एसएमसी के पदाधिकारी, विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षक और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version