हमीरपुर 23 दिसंबर। सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित किए जा रहे ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रमों की कड़ी में सोमवार को भोरंज उपमंडल की ग्राम पंचायत हनोह में जनसमस्या निवारण शिविर आयोजित किया गया।
एसडीएम शशिपाल शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान स्थानीय लोगों की कई समस्याओं की सुनवाई की गई। इस अवसर पर प्राप्त 15 जनशिकायतों को संबंधित विभागों को फॉरवर्ड करके इनके अतिशीघ्र निपटारे के आदेश दिए गए। एसडीएम ने बताया कि इस दौरान जमीन के 8 मामलों के इंतकाल की प्रक्रिया मौके पर ही पूरी कर ली गई।
उधर, हमीरपुर की निकटवर्ती ग्राम पंचायत सराहकड़ में भी एसडीएम संजीत सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इसी तरह के कार्यक्रम में जनसमस्याओं की सुनवाई की गई। इनमें से अधिकांश जनसमस्याओं का मौके पर ही निवारण कर दिया गया।
उधर, बड़सर उपमंडल की ग्राम पंचायत घंगोट कलां में तहसीलदार धर्मपाल नेगी की अध्यक्षता में आयोजित ‘प्रशासन गांव की ओर’ कार्यक्रम के दौरान 11 जनसमस्याओं का निवारण किया गया और जमीन के 14 इंतकाल किए गए।
हनोह, सराहकड़ और घंगोट कलां में किया जनसमस्याओं का निवारण
Read Time:1 Minute, 37 Second