0 0 lang="en-US"> फोक मीडिया दलों ने मोह खास, परोइयां, बुधान और मलांगड़ के ग्रामीण किए जागरूक - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

फोक मीडिया दलों ने मोह खास, परोइयां, बुधान और मलांगड़ के ग्रामीण किए जागरूक

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 2 Second

ऊना, 23 दिसम्बर। सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सम्बद्ध सांस्कृतिक दलों ने जागरूक अभियान के अंतिम दिन मोह खास और परोइयां तथा बुधाऩ और मलांगड़ में गीत-संगीत व नुक्कड़ नाटकों के जरिए अनुसूचित जाति के कल्याणार्थ संचालित की जा रही कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ जन कल्याणकारी नीतियों, योजनाओं, उपलब्धियों व नशा निवारण विषय पर जागरूक किया।
इस दौरान आरके कलामंच चिंतपूर्णी और पूर्वी कलामंच जलग्रां टब्बा ने लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि सरकार ने अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग व अल्प संख्यक वर्ग, एकल नारी, विधवा व दिव्यांगजन से सम्बन्धित अभ्यार्थियों को कम्पयूटर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए 5 करोड़ रूपये के बजट का प्रावधान किया है। इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्माननिधि योजना के तहत प्रदेश में अभी तक कुल 30,929 महिलाओं को इसका लाभ दिया गया है। इसके अतिरिक्त दिव्यांगजनों की मूलभूत शैक्षणिक आवश्कताओं को पूरा करने के उद्देश्य से सरकार द्वारा मूकबधिरों तथा दृष्टिबाधित बच्चों के लिए सुन्दरनगर व ढल्ली में जमा दो तक शैक्षणिक संस्थान संचालित किए जा रहे हैं जंहा उन्हें उन्नत निःशुल्क शिक्षा व आवासीय सुविधा प्रदान की जा रही है।
इस मौके पर संबंधित पंचायत प्रतिनिधि सहित स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version