0 0 lang="en-US"> मंडी सदर सीट पर है पंडित सुखराम के परिवार का राज, भाजपा के टिकट से अनिल शर्मा हैं विधायक - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

मंडी सदर सीट पर है पंडित सुखराम के परिवार का राज, भाजपा के टिकट से अनिल शर्मा हैं विधायक

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 26 Second

मंडी सदर सीट पर है पंडित सुखराम के परिवार का राज, भाजपा के टिकट से अनिल शर्मा हैं विधायक।
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए राज्य की सभी 68 विधानसभा सीटों पर टिकट के दावेदार खुलकर मैदान में उतर चुके हैं।मंडी सदर सीट पर भी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं, हालांकि यहां अब तक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रहे पंडित सुखराम के परिवार का राज है, वर्तमान में भी उनके पुत्र अनिल शर्मा ही भाजपा के टिकट पर यहां से विधायक हैं. हालांकि इस बार इस सीट से कई दावेदार हैं जो भाजपा से टिकट की मांग कर रहे हैं, इसे लेकर भाजपा आलाकमान दुविधा में है.

इस सीट से 13 बार जीते हैं पं. सुखराम

मंडी सदर विधानसभा सीट पर पंडित सुखराम का लंबे समय तक कब्जा रहा है, उन्होंने इस सीट पर उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर 13 बार विधानसभा चुनाव लड़ा है और सभी में जीत दर्ज की है, अब इस सीट पर उनके बेटे अनिल शर्मा विधायक हैं, उन्हें 2017 में भाजपा के टिकट पर जीत मिली थी.

दावेदारों से परेशान है भाजपा

हिमाचल प्रदेश की मंडी सदर विधानसभा सीट पर भले ही भाजपा का कब्जा है, लेकिन पार्टी के लिए यहां उम्मीदवार का चुनाव करना आसान नहीं है, 2022 विधानसभा चुनाव से पहले ही कई दावेदारों ने पार्टी प्रदेश नेतृत्व को परेशानी में डाल दिया है. भारतीय जनता पार्टी से टिकट के दावेदारों में पूर्व विधायक प्रवीण शर्मा, दुर्गादत्त, सुमन ठाकुर, मनीष कपूर, भुनेश ठाकुर, दीपक गुलेरिया, नरेंद्र गुलेरिया, हेमराज पठानिया के नाम शामिल हैं. इसके अलावा कांग्रेस पार्टी से भी दावेदारों की लंबी फौज है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी की बढ़ती सक्रियता से भी भाजपा परेशान दिखाई दे रही है.

कांग्रेस के लिए भी मुसीबत

कांग्रेस की ओर से अब तक पंडित सुखराम ही दावेदारी करते आए हैं, लेकिन पिछले चुनाव में स्थितियां बदल गईंं, अनिल शर्मा भाजपा में शामिल हुए और टिकट भी मिल गया, अब कांग्रेस के सामने मुसीबत ऐसे उम्मीदवार का चुनाव करने की है जो मजबूत स्थिति में हो और भाजपा का अच्छे से मुकाबला कर पाए. हालांकि कांग्रेस की ओर से चंपा ठाकुर टिकट की दावेदारी कर रहे हैं.

http://dhunt.in/CrXl4?s=a&uu=0x5f088b84e733753e&ss=pd Source : “TV9 Bharatvarsh”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version