Read Time:1 Minute, 26 Second
कुल्लू 23 दिसंबर
सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल भुन्तर ने बताया की हि०प्र०रा०वि० बोर्ड द्वारा घरेलू उपभोक्त्ताओं की ई0 के0वाई0सी0 की जा रही है जिसमें विद्युतउपमंडल भुन्तर के अंतर्गत आने वाले कुल घरेलू उपभोक्त्त जिनकी संख्या 24314 है में से 11753 उपभोक्ताओं की ई०के० वाई०सी० हो चुकी है और यह प्रक्रिया आगे 31 दिसम्बर 2024 तक जारी रहेगी । अतः इस उपमण्डल के अंतर्गत आने वाले उपभोक्त्ताओं से उन्होंने आग्रह किया है कि वे अपने बिजली के सभी घरेलू कनेक्शनों का जल्द से जल्द ई० के० वाई०सी० विद्युत उपमण्डल भुन्तर कार्यालय में अपने बिजली बिल की कॉपी और आधार कार्ड साथ लाकर इस प्रक्रिया को पूरा करने में विभाग का सहयोग दें ताकि उन्हें सरकार द्वारा मिलने वाली सब्सिडी व् अन्य सुविधाएँ मिलती रहे । यदि कोई उपभोक्ता ई0 के0वाई0सी0 नहीं करवाता है तो भविष्य में सरकारी सुविधाओं से वंचित होने पर स्वयं जिम्मेवार होगा