0 0 lang="en-US"> 30 और 31 दिसंबर को आयोजित होंगी राजस्व लोक अदालतें – जिला राजस्व अधिकारी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

30 और 31 दिसंबर को आयोजित  होंगी  राजस्व लोक अदालतें  – जिला राजस्व अधिकारी

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 52 Second
चंबा, 25 दिसंबर
ज़िला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद सांख्यान ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के  निर्णय के अनुरूप  प्रत्येक माह के अंतिम दो कार्य दिवस  को  राजस्व लोक अदालत के रूप में मनाने के लिए  30 और 31 दिसंबर को चंबा ज़िला  के विभिन्न स्थानों में  विशेष  शिविर आयोजित किए जाएंगे।
इस दौरान  ज़िला में सभी तहसील व उप तहसील स्तर पर चिन्हित किए गए स्थानों  में लोगों के    लंबित इंतकाल,  तकसीमों, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों  से संबंधित मामलों का निपटारा किया जाएगा।
जगदीश चंद सांख्यान ने चिन्हित स्थानों की जानकारी देते हुए बताया कि तहसील चंबा के तहत 30 दिसंबर को पटवार भवन साच स्थित ओबड़ी, पटवार भवन चंबा -1, वहीं 31 दिसंबर को पटवार भवन मंगला व पटवार भवन बरौर में इंतकाल व तकसीम के मामले निपटाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि तहसील भरमौर के तहत 30 दिसम्बर को पटवार भवन भरमौर व तहसील कार्यालय भरमौर जबकि 31 दिसम्बर को तहसील कार्यालय भरमौर व पटवार भवन खणी में इंतकाल व तकसीम की जायेगी।
इसी तरह तहसील होली के तहत 30 दिसंबर को तहसील कार्यालय होली व पटवार भवन गरोला तथा 31 दिसंबर को तहसील कार्यालय होली व पटवार भवन सांह  में इंतकाल, तकसीमें, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों का निपटारा किया जाएगा।
इसी तरह तहसील भटियात के तहत 30 दिसंबर को पटवार भवन चुवाड़ी तथा 31 दिसंबर को पटवार भवन परछोड़ में लंबित इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे।
तहसील सिहुंता के तहत 30 को पटवार भवन धुलारा व तहसील कार्यालय सिहुंता तथा 31 दिसंबर को तहसील कार्यालय सिहुंता व पटवार भवन टुंडी में इंतकाल, तकसीमें, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों का निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि उप तहसील ककीरा के तहत 30 दिसंबर को उप तहसील कार्यालय ककीरा व 31 दिसंबर को पटवार भवन नैनीखड में मामलों का निपटारा किया जाएगा।
तहसील चुराह के अंतर्गत 30 दिसंबर को तहसील कार्यालय चुराह में इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे।
इसी तरह तहसील सलूणी के अंतर्गत 30 और 31 दिसंबर को तहसील कार्यालय सलूणी में उक्त मामलों का निपटारा किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि तहसील डलहौजी के अंतर्गत 30 दिसंबर को तहसील कार्यालय डलहौजी और 31 दिसंबर पटवार भवन बनीखेत में इंतकाल, तकसीमें, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों का निपटारा किया जाएगा।
इसी तरह तहसील पांगी के तहत 30 दिसंबर को विश्राम गृह लोक निर्माण विभाग साच तथा 31 दिसंबर को तहसील कार्यालय पांगी स्थित किलाड व क्षेत्रीय कानून कार्यालय किलाड में इंतकाल व तकसीम किये जाएंगे।
उन्होंने बताया कि उप तहसील धरवाला में 30 दिसंबर को पटवार भवन बकाण और 31 दिसंबर को पटवार भवन सुनारा में भी इंतकाल और तकसीमों का निपटारा किया जाएगा।
30 दिसंबर को उप तहसील कार्यालय भलेई में तथा 31 दिसंबर को उप तहसील कार्यालय तेलका में और उप तहसील पुखरी के तहत 30 दिसंबर को उप तहसील कार्यालय पुखरी में इंतकाल, तकसीमें, निशानदेही व राजस्व प्रविष्टियों का निपटारा किया जाएगा।
ज़िला राजस्व अधिकारी ने लंबित राजस्व मामलों से संबंधित हितधारकों से आह्वान किया है कि वे निर्धारित  स्थल  पर पैरवी हेतू अपनी उपस्थिति सुनिश्चित  बनाएं ।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version