ऊना, 31 दिसम्बर. एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत आगामी वित्त वर्ष में फल, सब्जी व पुष्प उत्पादन जैकसी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए ऊना जिले में करीब 2.30 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय की जाएगी। यह जानकारी मंगलवार को उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने एकीकृत बागवानी विकास मिशन की जिला स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उपायुक्त ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत किसानों को फल, फूल, मशरूम, शहद व सब्जी उत्पादन की ओर प्रोत्साहित किया जा रहा है। इन गतिविधियों के लिए सरकार की ओर से आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। किसानों को राज्य के भीतर व बाहर प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए आने-जाने व ठहरने की निशुल्क व्यवस्था भी प्रदान की जाती है। इसके अतिरिक्त सिंचाई संरचना, कृषि उपकरण व मशीनरी खरीद, उन्नत बीज व पौधे, उर्वरक व कीटनाशक दवाइयों इत्यादि कृषि संबद्ध गतिविधियों के सृजन व खरीद पर 40 से 50 प्रतिशत तक अनुदान राशि भी दी जाती है।
उन्होंने बताया कि इस मिशन के तहत किसानों को 4 हेक्टेयर भूमि पर उच्च तकनीक पौधशाला की आधारभूत संरचना को विकसित करने के लिए 40 लाख जबकि एक हेक्टेयर क्षेत्र में लघु पौधशाला लगाने के लिए 7.5 लाख रुपये के ऋण सुविधा के साथ-साथ 40 प्रतिशत अनुदान का प्रावधान है। पॉलीहाउस के निर्माण के लिए 50 प्रतिशत अनुदान राशि के रूप में प्रदान की जाती है। जबकि 8 वीएचपी से अधिक की क्षमता के पावर टिल्लर खरीद पर 75 हजार रुपये तथा इससे कम क्षमता के टिल्लर पर 50 हजार रुपये का अनुदान दिया जाता है। किसानों को मशरूम उत्पादन इकाई व खाद निर्माण इकाई स्थापित करने के लिए 8 लाख रुपये तक अनुदान राशि प्रदान की जाती है।
बैठक में उपनिदेशक बागवानी केके भारद्वाज, विषय विशेषज्ञ बागवानी शिव भूषण और संजय शरेरा, बागवानी विकास अधिकारी कविता, वीरेन्द व नेहा, कृषि विज्ञान केन्द्र ऊना से मीनाक्षी सैणी के मिशन के गैर सरकारी सदस्य ऊना विकास खण्ड से संसार चन्द और अम्ब विकास खण्ड से सुरजीत सिंह ने भाग लिया।
एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत जिला ऊना में व्यय होंगे 2.30 करोड़
Read Time:3 Minute, 12 Second