0 0 lang="en-US"> वयोवृद्ध पत्रकार किशोरी लाल सूद की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

वयोवृद्ध पत्रकार किशोरी लाल सूद की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 0 Second

मंडी, 31 दिसंबर। मंडी के वयोवृद्ध पत्रकार किशोरी लाल सूद के आकस्मिक निधन पर जिला प्रशासन, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, प्रेस क्लब मंडी सहित विभिन्न वर्गों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।

किशोरी लाल सूद का 30 दिसंबर देर सायं मंडी में निधन हो गया। वे 88 वर्ष के थे। आज 31 दिसंबर को मंडी के हनुमान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उनकी पार्थिव देह को मुखाग्नि उनके पुत्रों वरिष्ठ पत्रकार मनीष सूद तथा मंडी प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अंकुश सूद ने दी। 

इस अवसर पर एपीएमसी मंडी के अध्यक्ष संजीव गुलेरिया, उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन, अतिरिक्त उपायुक्त रोहित राठौर, नगर निगम मंडी के पार्षद, प्रेस क्लब मंडी के पदाधिकारी एवं सदस्य, जिला से आए पत्रकार बंधु, परिवार जनों सहित विभिन्न वर्गों के लोग उपस्थित थे।

किशोरी लाल सूद के निधन पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव कुमार, मध्य जोन मंडी की उपनिदेशक कुमारी मंजुला, जिला लोक संपर्क अधिकारी कार्यालय के समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने तथा शोक संतप्त परिजनों को इस असहनीय दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version